Shanti Paath - Jain dharm

Abhishek Jain
0
शान्ति पाठ में नवकार मंत्र को पढा जाता है । इस पाठ के प्रभाव से शांती की प्राप्ती होती है । नियमपूर्वक प्रतिदिन शुद्धता के साथ इसका पाठ किया जाता है । यह पाठ लगातार 21 दिन 21 बार किया जाता है । ज्यादा जानकारी के लिए आप किसी भी जैन मुनि/ जैन साध्वी जी से पूछ सकते है ।


शांतिनाथ प्रभु का शांती पाठ



जहाँ है, वहाँ नमो अरिहंताणं पढ़ें।

जहाँ है, वहाँ नमो सिद्धाणं पढ़ें।

जहाँ है, वहाँ नमो आयरियाणं पढ़ें ।

जहाँ है, वहाँ नमो उवज्झायाणं पढ़ें।

जहाँ है, वहाँ नमो लोए सव्व साहूणं पढ़ें ।

इस प्रकार से आपने शांती पाठ 21 बार नियमपूर्वक पूर्ण शुद्धता के साथ पढ़ना है ।

अगर कोई त्रुटी हो तो ' तस्स मिच्छामी दुक्कडम '.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।

एक टिप्पणी भेजें (0)