प्रभु नमिनाथ जी का प्रतीक चिह्न नील कमल था । प्रभु की देह का रंग सुनहरा था । प्रभु नमिनाथ जी जन्म से ही तीन ज्ञान (श्रुतज्ञान, मतिज्ञान , अवधिज्ञान ) के धारक थे ।
प्रभु नमिनाथ जी की आयु 10,000 वर्ष थी और उनकी देह की ऊँचाई 15 धनुष थी ।
इसके पश्चात प्रभु ने आषाढ कृष्ण दशमी के दिन दीक्षा ग्रहण की , दीक्षा के समय प्रभु को मनः पर्व ज्ञान की प्राप्ती हुई और प्रभु चार ज्ञान के धारक हो गये ।
प्रभु नमिनाथ जी के साधनाकाल की अवधी 9 माह की थी । 9 माह के पश्चात मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी के दिन प्रभु को निर्मल कैवलय ज्ञान की प्राप्ती हुई , प्रभु सर्वज्ञ , जिन , केवली ,अरिहंत प्रभु हो गये ।
प्रभु ने चार घाती कर्मो का नाश कर परम दुर्लभ कैवलय ज्ञान की प्राप्ती हुई थी । प्रभु पाँच ज्ञान के धारक हो गये ।
इसके पश्चात् प्रभु नमिनाथ ने चार तीर्थो की साधु/ साध्वी व श्रावक/ श्राविका की स्थापना की और स्वयं तीर्थंकर कहलाये । प्रभु का संघ विस्तृत था , प्रभु मुनिसुव्रत के संघ में गणधरो की संख्या 17 थी ।
जानिये - जैन धर्म में गणधर क्या होते हैं ?
इसके पश्चात प्रभु ने सम्मेद शिखरजी में वैशाख कृष्ण चर्तुदर्शी के दिन निर्वाण प्राप्त किया । प्रभु के मोक्ष के साथ ही प्रभु ने अष्ट कर्मो का क्षय किया और सिद्ध हो गये ।
प्रभु जन्म - मरण के भव बंधनो को काट कर हमेशा के लिए मुक्त हो गये ।
जानिये - जैन धर्म के 24 तीर्थंकर
॥ इति ॥
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।