भगवान वासुपूज्य जी जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर थे । भगवान वासुपूज्य का जन्म चम्पापुरी के राजपरिवार में फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी के दिन हुआ था। इनके पिता का नाम वासुपुज्य राजा और माता का नाम जयावती था।
देखें - तीर्थंकर वासुपूज्य जी चालीसा
तीर्थंकर श्री वासुपूज्य जी की आरती
ॐ जय वासुपूज्य स्वामी, प्रभु जय वासुपूज्य स्वामी।
पंचकल्याणक अधिपति स्वामी, तुम अन्तर्यामी ।।ॐ जय.।।
चंपापुर नगरी भी स्वामी, धन्य हुई तुमसे। स्वामी धन्य......
जयरामा वसुपूज्य तुम्हारे स्वामी, मात पिता हरषे ।।1।। ॐ जय...
बालब्रह्मचारी बन स्वामी, महाव्रत को धारा। स्वामी महाव्रत......
प्रथम बालयति जग ने स्वामी, तुमको स्वीकारा ।।2।। ॐ जय...
गर्भ जन्म तप एवं स्वामी, केवलज्ञान लिया। स्वामी.......
चम्पापुर में तुमने स्वामी, पद निर्वाण लिया ।।3।। ॐ जय...
वासवगण से पूजित स्वामी, वासुपूज्य जिनवर। स्वामी......
बारहवें तीर्थंकर स्वामी, है तुम नाम अमर ।।4।। ॐ जय...
जो कोई तुमको सुमिरे प्रभु जी, सुख सम्पति पावे। स्वामी......
पूजन वंदन करके स्वामी, वंदित हो जावे ।।5।। ॐ जय...
ॐ जय वासुपूज्य स्वामी, प्रभु जय वासुपूज्य स्वामी।
पंचकल्याणक अधिपति स्वामी, तुम अन्तर्यामी ।।ॐ जय.।।
जानिये - तीर्थंकर वासुपूज्य जी का जीवन परिचय
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।