सोलह सती जैन धर्म में वर्णित ऐसी महान नारियो का उल्लेख है , जिन्होंने अपने शील धर्म से अपने पुण्य के द्वारा धर्म की स्थापना की थी । इन महासतियो के नामों का प्रतिदिन स्मरण करना चाहिए । सोलह सती का छन्द आप नित्य प्रातः काल में पाठ करें ।
इन महासतियो के गुणगान के लिए श्रद्धा रूप में जैन साहित्य में यह छन्द लिखा गया है , इस छन्द को आप प्रतिदिन कभी भी पढ़ सकते है परन्तु इसे पढ़ने का सबसे सर्वोत्तम समय प्रातःकाल होता है । आप इस छन्द को सामायिक के दौरान भी पढ़ सकते है ।
यह भी देखें - जैन धर्म की 16 महासतिया
सोलह सती का छन्द
शीतल जिनवर करूं प्रणाम,
सोलह सतीरा लेसू नाम ।
ब्राह्मी चन्दना राजमती,
द्रोपदी कौशल्या मृगावती ॥ १ ॥
सुलसा सीता सुभद्रा जाण,
शिवा कुन्ती शील गुण खाण ।
धरणी दमयन्ती सती,
चेलना प्रभावती पद्मावती ॥ २ ॥
शोल गुणे सुहावे सिरी,
ऋषभदेवनी धिया सुन्दरी ।
सोलह सतियां शील गुण भरी,
भवियन प्रणमो भावे करी ॥ ३ ॥
ये सुमरियां सब संकट टलें,
मन चिन्तित मनोरथ फलें ।
इण नामे सब सीझे काज,
लहिये मुक्तिपुरीनो राज ॥ ४ ॥
भूत प्रेत इण नामे टले,
ऋद्धि सिद्धि घर आई मिले ।
इण नामे सह होय जगीश,
ये सतियां सुमरो निश-दीश ॥ ५ ॥
यह भी देखें - चंदनबाला की कहानी (जैन कहानी)
अगर आपको मेरी यह blog post पसंद आती है तो please इसे Facebook, Twitter, WhatsApp पर Share करें ।
अगर आपके कोई सुझाव हो तो कृप्या कर comment box में comment करें ।
Latest Updates पाने के लिए Jainism Knowledge के Facebook page, Twitter account, instagram account को Follow करने के लिए हमारे Social media पेज पर जायें ।
" जय जिनेन्द्र "
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।