महावीर जयंती क्या होती है ?
महावीर जयंती जैन धर्म के अनुयायियों का प्रमुख त्यौहार है । यह पर्व जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर श्री महावीर प्रभु के जन्म के उपलक्ष में मनाया जाता है ।
भगवान महावीर का जन्म कब हुआ था ?
भगवान महावीर का जन्म 599 ईं पू. में चैत्र शुक्ल त्रियोदशी को कुणडलपुर में हुआ था ।
भगवान महावीर के माता - पिता का नाम क्या था ?
प्रभु महावीर के पिता का नाम सिद्धार्थ तथा माता का नाम त्रिशला था ।
महावीर जयंती को भगवान महावीर जन्म कल्याणक कहें तो उचित होगा , इसे भगवान महावीर जन्म कल्याणक हि कहना चाहिए , क्योकि तीर्थंकर प्रभु के जन्म कल्याणक मनाये जाते है जयंती नही ।
प्रभु महावीर ने सत्य, अहिंसा, अचौय, अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य का उपदेश दिया । प्रभु महावीर की साधना सत्य की साधना थी । प्रभु महावीर का प्रत्येक उपदेश जीव मात्र के कल्याण हेतु प्रेरित था ।
प्रभु महावीर की असीम करूणा के कारण चंड कौशिक जैसा क्रोधी नाग भी शांत हो गया । प्रभु महावीर ने चंदनबाला का उद्धार कर नारी जाती को धार्मिक अधिकार प्रदान किये , जो उस समय में नारी उत्थान्न का यह प्रथम प्रयास था । प्रभु महावीर ने अर्जुनमाली को धर्म का ज्ञान दिया और भी न जाने कितने ही जीवो की मुक्ती का मार्ग सुनिश्चित किया ।
कृपया कमेंट बॉक्स में कोई भी स्पैम लिंक न डालें।